हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शहीदों की शहादत के बाद गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद प्रतिवर्ष मनाए जानें वालें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा के कार्यक्रम में सांसद अरूण गोविल द्वारा ध्वजारोहण के वक्त तिरंगा नीचे गिरने से तिरंगा के अपमान हुआ। यह वही तिरंगा था ,जिसको लेकर लाखों क्रान्तिकारियों ने देश की आजादी के अग्निकुंड में अपने प्राणों की आहुति दी थी, परन्तु फोटो सेशन की चक्कर में भाजपाइयों ने तिरंगा का अपमान कर दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में स्वतंत्रता दिवस पर अतरपुरा चौराहे पर पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर सैकड़ों भाजपाइयों के बीच सांसद अरूण गोविल ध्वाजारोहण के लिए आए थे, जैसे ही वे ध्वजारोहण कर रहे थे, तभी भाजपाइयों के फोटो सेशन के बीच अचानक नीचे तिरंगा गिर गया,इस दौरान भाजपाई हंसते नजर आएं।जिससे तिरंगा का अपमान हो गया।, जबकि सांसद हाथ जोड़कर खड़े हों गए।जिसका डेमेज कंट्रोल के लिए भाजपाई एक दूसरे की बगल झांकने लगे और मामला संभालते हुए तिरंगा उठाकर पुनः लगा दिया। तिरंगा का अपमान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।