हापुड़ में खेल सप्ताह का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

हापुड़।

हॉकी के महान जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को खेल पर्व के रूप में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सैजन्य से मनाए जाने के उपलक्ष में एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला खेल कार्यालय हापुड़ द्वारा किया गया। जिसमें कबड्डी बास्केटबाल वालीबाल एवं हॉकी के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह एलएन पब्लिक स्कूल हापुड़ में किया किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नगर व एडीजे छाया शर्मा , एडीजे सिविल तन्वी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि देश का हर खिलाड़ी निखरे एवं आगे बढ़े। विशिष्ट अतिथि एडीजे छाया शर्मा ने बताया कि खेल से अभिभावक होते हैं गैरवांवित।
जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नलिखित रूप से है।

जूनियर वर्ग बालक कबड्डी प्रतियोगिता में
विजेता एस एच पब्लिक स्कूल, कस्तला हापुड़ एवं उपविजेता मॉडर्न इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हापुड़ जूनियर बालक वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता जेएमएस स्पोर्ट्स अकैडमी ,उपविजेता जे एस बी बी अकैडमी ,जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ा पिलखुआ एवं उपविजेता विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ व
जूनियर बालक वर्ग 14 वर्ष से कम हॉकी प्रतियोगिता में विजेता -इंदिरा हाउस एलेन पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता पटेल हाउस एलेन पब्लिक स्कूल हापुड़ रहे।
उपरोक्त समस्त प्रतियोगिताओं में खेलवार लगभग 8 से 10 टीमों ने प्रतिभा किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आयोजित खेल सप्ताह के समापन समारोह में श्रीमती मधु अवस्थी उप क्रीडाअधिकारी, पंकज अग्रवाल, विशाल मित्तल, जयश्री, रोहतास ,सचिन, महेंद्र दीपांशु नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version