हापुड़।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष प्रगतिशीत किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उनके पास कृषि विज्ञान से फोन आया कि हापुड़ के बुंलदशहर रोड पर पी०सी०एफ०कृषक सेवा केंद्र पर सरसों ख़रीद का सरकारी क्रय केन्द्र खुल गया है सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष किसान ज्ञानेंद्र त्यागी बुंलदशहर रोड स्थित पी० सी० एफ० केन्द्र पर पहुचे और वहाँ केन्द्र के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि किसानों को सरसों को विक्रय करने के लिए पहले रजिस्टेशन करना अनिवार्य होगा जिसके लिए किसान को बैंक पासबुक, खसरा खतोनी की मूल प्रति,व आधार कार्ड लाना जरूरी है
ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि सन् 2019 के लिये 23 दिसंबर किसान दिवस को उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा उनकी पत्नी प्रगतिशीत महिला किसान सारिका त्यागी को उतर प्रदेश में सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान से नवाजा गया था सारिका त्यागी को एक लाख रुपये का चेक व प्रशस्ती पत्र भेट किया था और तब से अब तक सरसों उत्पादन में हापुड़ जनपद प्रथम स्थान पर ही है ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उन्होंने हापुड़ में सरसों का सरकारी क्रय केन्द्र लगवाने के लिए कई बार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को फोन करके व समाचार पत्रों के माध्यम अवगत कराया था और लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों से भी मांग की ज्ञानेंद्र त्यागी ने सरसों ख़रीद क्रय केन्द्र खुल जाने के लिए हापुड़ के कृषि विभाग के अधिकारियों व कृषि मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिलहाल हापुड़ में व्यापारी सरसों को मात्र 4800 रुपये प्रति क्विंटल खरीद रहे हैं और सरकारी खरीद पर 5550 रुपये प्रति क्विंटल खरीद की जा रही है जिससे किसानों को 850 रूपये प्रति कुंतल का फायदा होगा