हापुड़। केन्द्रीय खाघ मंत्री प्रहलाद जोशी हापुड़ पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने एफसीआई और राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके बाद जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले एफसीआई का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने राशन की दुकान का औचक निरीक्षण किया।
जब केंद्रीय मंत्री राशन की दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार की मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण महिलाएं राशन लेने के लिए इंतजार में खड़ी थी। केंद्रीय मंत्री के मौजूदगी में भी मशीन का सर्वर डाउन ही रहा। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में फूड के जॉइंट सेक्रेटरी को जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 80 करोड लोगों को 5 किलो अनाज हर महीने सरकार देती है।