हापुड़ के शिक्षक को साहित्यकार सम्मान से लखनऊ में किया सम्मानित

हापुड़ । हापुड़ के रचनाकार व शिक्षक प्रभात कुमार “प्रभात”को लखनऊ में विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान 2024 ”से सम्मानित किया गया।

नव उदय पब्लिकेशन, ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के सभागार में आयोजित विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2024 एवं कवि सम्मेलन तथा नव उदय पब्लिकेशन की संस्थापिका /सम्पादिका ऋतु अग्रवाल व मुख्य अतिथि श्रीरामचंद्र(स्टाफ़ ऑफिसर ऑफ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन), के.सी. गुप्ता (सेवा निवृत कमिश्नर वाणिज्य कर अधिकरण) रईस अख़्तर एस. पी. सिटी और कवि विजय बेशर्म के कर कमलों द्वारा विश्व प्रसिद्ध नव उदित साहित्यकार सम्मान, 2024 से सम्मानित किये गये।

इस अवसर पर रचनाकार “प्रभात” को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कवि प्रभात ने अपनी रचना भारत को नेता ग़द्दार नहीं,
वफ़ादार चाहिए
से दर्शक व श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये। इससे पूर्व 14 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया इस कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के 250 से अधिक साहित्यकारों एन काव्य पाठ किया ।

Exit mobile version