हापुड़ के युवक ने OYO होटलों में महिला से किया रेप
हापुड़। हापुड़ निवासी एक युवक पर गुलावठी निवासी महिला को नोएडा व हापुड़ के ओयो होटलों में ले जाकर रेप करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।युवक पर दबाब पड़ने पर आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली।
जानकारी के अनुसार थाना गुलावठी निवासी महिला अपने पति व दो बेटियों के साथ रहती थी। पीड़िता ने बताया कि पति की मौत हो गई थी । तभी हापुड़ निवासी एक युवक उसके संपर्क में आया तथा उसे शादी करने का झांसा देकर हापुड़ व नोएडा के ओयो होटल में ले जाकर रेप किया।
आरोप है कि गर्भवती होने पर युवक ने जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में दबाव पड़नें पर शादी कर ली और उसके बाद रोजाना मारपीट व अत्याचार करनें लगा। पीड़िता ने गुलावठी थानें में तहरीर दी है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
6 Comments