हापुड़ के गांव सपनावत में हुआ धौलाना तहसील ब्लॉक अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
हापुड़।
धौलाना के सपनावत उदय प्रताप इंटर कॉलेज में ब्लॉक अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत जिसमें गांव के मौजूद लोगों ने योगेश सिसोदिया का फूल मालाओं से महाराणा प्रताप की फोटो भेंट करते हुए स्वागत किया अधिवक्ता ओमपाल सिंह राणा ने बताया योगेश सिसोदिया जी कर्मठ इमानदार मेहंनती नेता है आरएसएस से पुराने जुड़े हुए हैं योगेश सिसोदिया जी ने बताया कि मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा सरकार की जो भी सुविधाएं हैं सबका लाभ दिलाऊंगा सबका साथ सबका विकास इस अवसर पर सभाजीत सिंह पूर्व चेयरमैन कलुआ प्रधान राहुल प्रधान जसवंत बाबा मुन्ना सिंह सिसोदिया कुशल सिसोदिया पंकज राणा उपेंद्र राणा सुरेंद्र सिसोदिया मास्टर शीशपाल सिंह मास्टर शिव कुमार चुनमुन सिसोदिया प्रवीण सिसोदिया ओमेंद्र राणा विकास शर्मा प्रदीप सिसोदिया पूर्व चेयरमैन योगेश सिसोदिया हरेंद्र सिसोदिया प्रदीप शर्मा विकास सिसोदिया बंटी सिसोदिया जसवंत सिसोदिया पिंटू मिस्त्री कलन सब्जी वाला यह सभी मौजूद रहे