fbpx
News

वैघ धनीराम शर्मा स्मृति औषधालय में लगा निःशुल्क जांच शिविर

हापुड़।

वैघ धनीराम शर्मा स्मृति विद्यालय औषधालय द्वारा शनिवार को किशनगंज स्थित निशुल्क बीएमडी जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 103 मरीजों की निशुल्क जांच कराई गई । वैघ पंडित वरुण शर्मा ने बताया कि 14 मरीजों की सामान्य स्थिति पाई गई। 86 मरीजों में आर्सेनिक के पाए गए ,जबकि 3 मरीजों में ओस्टियोपोरोसिस पाई गई ।

उन्होंने बताया कि इन सब का मुख्य कारण आदि आधुनिक युग का खानपान एवं व्यवहार है ।

डॉक्टर करण शर्मा ने बताया कि हड्डी की मजबूती के लिए कैल्शियम एवं वी आई प्लस डी की जरूरत ज्यादा होती है उस पूर्ति को पूरा करने के लिए अच्छा भोजन जैसे दूध जी पनीर अखरोट मखाने आदि के साथ-साथ योग करना एवं धूप लेना बहुत ही जरूरी रहता है।शिविर में जांच श्री धूतपापेश्वर फार्मा लिमिटेड द्वारा कराई गई।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page