हापुड़ की बहू बनी सहायक शोध अधिकारी, लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के गांव निवासी एक बहू ने UPSSSC परीक्षा पास कर सहायक शोध अधिकारी के पद पर चयन होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी है।
हापुड़ के गांव दस्तोई निवासी चतर सेन की पुत्रवधू व दिल्ली निवासी श्रीपाल सिंह की बेटी ज्योति को चयन संख्यिकी विभाग स्वास्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सहायक शोध अधिकारी पर तैनात होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
बता दे ज्योति के पति प्रवीण कुमार श कृषि विभाग में Group- B के पद पर कार्यरत है। श्रीमति ज्योति चौधरी कुछ वर्षों से UPSC की तैयारी भी कर रही है। परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ पढ़ाई करना अमी कार्यक्षमता, कुशलता और सहजता को दर्शाता है। ज्योति चौधरी और उनके परिवार को लोगों ने शुभकामनाए दी।