हापुड़ का युवा वैज्ञानिक डिजीटल मास्क पर कर रहा हैं कार्य ,रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में करेंगे पार्टिसिपेट

हापुड़। हापुड़ का युवा वैज्ञानिक नदीम अपनें साथी वैज्ञानिक के साथ डिजीटल मॉस्क पर कार्य कर रहे है। अब दोनों वैज्ञानिक गुवाहटी की रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पार्टिसिपेट करेगें।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
गांव नली हुसैनपुर निवासी युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने अमेरिका कैलिफ़ोर्निया से एपीजे कलाम अवॉर्ड सहित अनेक राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार जीत कर परिवार व हापुड़ का नाम रोशन कर चुके है। उनके सहपाठी बुलन्दशहर के पियाना कला निवासी गौरव शर्माने भी अनेकों अवॉर्ड जीत कर जिले का नाम रौशन किया है।
दोनो मेरठ कॉलेज मेरठ एमएससी फिजिक्स के स्टूडेंड है जो मेरठ कॉलेज इनोवेटर क्लब भी चला रहे है। दोनो डिजीटल मास्क पर कार्य कर रहे है ।

Exit mobile version