हाईवें पर बस ने मारी कैंटर को टक्कर, यात्री मामूली रूप से घायल

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बस ने खड़े
कंटेनर में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में जितेंद्र ढाबे के नजदीक एक यार्ड स्थित है।एक कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर इस यार्ड में जा रहा था कि तभी गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आई बस के चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस की टक्कर कंटेनर से हो गई। जिसके चलते बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस के चालक व कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वही सड़क से क्षतिग्रस्त बस और कंटेनर को हटवाया गया और यातायात सुचारू किया गया। गनीमत रही कि बस में सवार किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री दूसरे वाहनों में सवार होकर अपने अपने गंतव्य को लौट गए।

Exit mobile version