fbpx
News

हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाअधिवक्ता पर कार्यवाही के विरोध में वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य, एएसपी के बयान से क्षुब्ध

हापुड़। हरियाणा पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता को गिरफ्तार करने और कार्यवाही के विरोध में हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ता बुधवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे।

सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि
अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के विरूद्ध पुलिस द्वारा किये गये अम्रद व्यवहार, प्रताड़ना, मारपीट, अश्लील हरकत करते हुए बार अध्यक्ष / सचिव को विश्वास में लिए बिना कथित मुकदमा कायम किया गया तथा कल दिनांक 21 मार्च को पीडित अधिवक्ता को भयभीत व आतंकित करने के दुराशय से उसके निवास व खेतो में 11 पुलिस वालो द्वारा अभद्र, अशोभनीय व्यवहार कर बिना किसी आदेश के तोड़ फोड़ लूट खसोट की तथा उसकी मोटर साईकिल व स्कूटी भी लूट ले गये जो कि ए०एस०पी० , हापुड़ द्वारा हापुड़ बार के सभागार में खुले मंच से दिये गये आश्वासन के विपरीत है।

अध्यक्ष हाजी एनुलहक की अध्यक्षता व सचिव नरेन्द्र शर्मा के संचालन में बैठक में मुकदमा दर्ज ना होने पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page