हठधर्मिता: नगर पालिका द्वारा बढ़ाए जा रहे टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन,जताया आक्रोश

नगर पालिका द्वारा बढ़ाए जा रहे टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन,जताया आक्रोश

हापुड़,(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा बढ़ाई जा रही टैक्स दरों के विरोध में शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने सांसद व विधायक को पत्र सौंपकर अपना विरोध जताते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

संगठन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र पंसारी, जिला चेयरमेन संजय कृपाल, दीपांशु गर्ग आदि ने कहा कि नगर पालिका परिषद, हापुड़ द्वारा टैक्स बढ़ाने की सूचना न्यायोचित नही है क्योंकि पुराने शहर के अंदर पीढ़ी दर पीढ़ी जो व्यक्ति अपने पैतृक संपत्ति पर निवास करता है उस पर आज के सर्किल रेट से कर लगाना उचित नही है जबकि यह टैक्स नयी सम्पत्ति खरीद पर नये हिसाब से लगाना चाहिए।अन आवासीय सम्पत्ति पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार कर लिया जाना चाहिए परन्तु अन आवासीय सम्पत्ति पर आवासीय का चार गुना कर लिया जा रहा है जो कि सरकार के नियमों के अनुसार बहुत अधिक है।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में दख़ल देकर न्योयोचित कार्यवाही करवाएं, ताकि आम जनता का उत्पीडन रूक सकें।

Exit mobile version