स्वास्थ्य मेले में 1524 मरीजों को मिला उपचार,139 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बन


हापुड़,
जनपद के 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। मेले में बुखार के मरीजों की भरमार रही। मेले में 1524 मरीजों को उपचार मिला और 139 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड बने। मेले में सबसे अधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
शासन के आदेश पर प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले लगाये जाते हैं। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद की 27 पीएचसी में मेला लगा। बदलते मौसम के कारण मेले में उपचार कराने के लिए रोगियों की भीड़ रही। सर्वाधिक नजला, जुकाम, बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। विभिन्न बीमारियों के 1524 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें 46 बुखार के मरीज मिले। जिन्हें मलेरिया का संदिग्ध मानते हुए जांच कराई गई, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया जाता है। मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। 139 आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं।

Exit mobile version