हापुड़। स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज में एलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर की मौखिक परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं 19 अप्रैल से शुरू होंगी।
स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बीएएलएलबी पंचम वर्ष 9वें सेमेस्टर विषय कोर्ड बीएल 9005 की मौखिक परीक्षा 19 अप्रैल को होगी। जबकि एलएलबी तृतीय वर्ष पांचवां सेमेस्टर विषय कोड के5005 की प्रयोगात्मक परीक्षा प्रथम बैच रोल नंबर 200872153001 से 200872153113 तक 20 अप्रैल को सुबह 10ः30 बजे से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि एलएलबी द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर कोड के3005 की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे से कराई जाएगी। सभी विद्यार्थी अपनी पूर्ण ड्रेस एवं प्रैक्टिकल फाइल के साथ परिसर में उपस्थित हों। उक्त तिथि को उपस्थित न होने पर विवि रिकॉर्ड में अनुपस्थिति दर्ज की जायेगी।