स्कूल में किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन

स्कूल में किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन

हापुड़ । प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती असौड़ा में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।

प्रधान अध्यापक अखिलेश शर्मा ने बताया की विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009के अनुसार ऐसे 6से 14वय वर्ग के बच्चे जिनका नामांकन किसी भी विद्यालय में नहीं हुआ अथवा प्रारंभिक कक्षाओं में ही विद्यालय छोड़ गए। ऐसे बच्चों को विद्यालय की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उनका आयु संगत नामांकन विद्यालय में किया जाता है ।ऐसे बच्चों को आउट ऑफ स्कूल बच्चे कहा जाता है। ऐसे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में नामांकन, उपस्थित एवं ठहराव में वृद्धि के साथ ही विद्यालय से आत्मीयता बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं टीमवर्क की भावना विकसित करने तथा उनके अभिभावकों की समाज में सक्रिय भागीदारी से बच्चों को आउट ऑफ स्कूल होने से रोका जा सकता है। इसी उद्देश्य के लिए शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन आज किया गया। विद्यालय में वर्तमान सत्र में 18 आउट ऑफ स्कूल बच्चे अध्यनरत हैं। उपस्थित सभी अभिभावकों के साथ शिक्षा के महत्व, नियमित उपस्थिति की आवश्यकता तथा ड्रॉप आउट के दुष्प्रचार पर चर्चा की गई। आउट ऑफ स्कूल बच्चों में से सर्वाधिक उपस्थिति वाले प्रत्येक क्लास के तीन-तीन बच्चों कोशील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। तथा उनके अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया । बच्चों ने आउट ऑफ स्कूल तथा निरंतर अनुपस्थित होने के दुष्प्रचार के विषय पर नाटक का मंचन किया। कक्षा चार के बच्चों ने आयु संगत कक्षा अनुसार अधिगम स्तर को प्राप्त करने विषय पर एक रोल प्ले का मंचन किया। बच्चों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी की गई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ निपुण प्रमाणपत्र दिया गया।ग्राम सभाअसौड़ा के प्रधान समिति के सदस्यों सर्व श्री आस मोहम्मद, डॉक्टर युसूफ ,देवेंद्र जी तथा शादाब ने कार्यक्रम में पूरे समय रहकर बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टॉफ का प्रोत्साहन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर युसूफ ने शिक्षा के महत्व अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना ,साफ-सफाई आदि के लिए अभिभावकों से आह्वान किया। इस अवसर पर एक टी एल एम प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी अभिभावकों ने और उपस्थित सभी लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर श्रीमती नेहा गुप्ता, संगीता सोम, प्रियंका, प्रीति,सितारा परवीन, आभा त्यागी ,शबाना ,शहनाज रेनू वाला ,बबीता सैनी, राजबाला आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version