स्कूली बच्चों को वितरित किए स्वेटर, कैप मौजे , बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान – विनोद गुप्ता,राकेश माहेश्वरी
स्कूली बच्चों को वितरित किए स्वेटर, कैप मौजे , बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान – विनोद गुप्ता,राकेश माहेश्वरी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
मानव सेवा मिशन द्वारा बच्चों को स्कूल में जाकर स्वेटर, कैप मौजे आदि का वितरण किया।
सोमवार को राजधानी पब्लिक स्कूल, पन्नापुरी हापुड़ के 80 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कैप, मौजे व खाने की साम्रगी विस्वर, नमकीन आदि का वितरण किया गया।
प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा इस तरह की सेवा कार्य संस्था द्वारा पहल भी करते रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे। बच्चों की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है।
महामंत्री दिनेश माहेश्वरी व कोषाध्यक्ष राकेश माहेश्वरी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ही गरीबों की सेवा काना है।
इस अवसर पर अरुण अग्रवाल माधव बन्सल, दिनेश गुप्ता, एस. पी. गुप्ता, आर. के गुप्ता, मदन गोपाल जिन्दल आदि उपस्थित रहे।