स्कूटी फिसलने से डीपीआरओ कर्मचारी की मौत

हापुड़।

हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के असौड़ा पुलिया पर सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
राकेश कुमार डीपीआरओ कार्यालय में संविदाकर्मी था और मूलरूप से सिखैड़ा गांव का निवासी था। वह वर्तमान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मीनाक्षी रोड स्थित मुज्जफरपुरा मोहल्ला में रह रहा था। सोमवार की सुबह करीब बारह बजे वह स्कूटी से किसी काम से मेरठ जा रहा था। तभी रास्ते में असौड़ा पुलिया पर उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह स्कूटी समेत सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर हुई दुर्घटना की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत की सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

Exit mobile version