स्काउट-गाइड शिविर का हुआ शुभारम्भ

हापुड़़।

बी0एड0 शिक्षा पाठ्यक्रम में स्काउट-गाइड कैंप का विशेष महत्व हैं अच्छेजा स्थित ए०टी०एम०एस० कॉलिज में शनिवार को स्काउट-गाइड शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर का उद्घाटन एण्टी०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी निदेशक डॉ० राकेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप भावी शिक्षक है इसलिए आपसे अपेक्षा है-

भरो मुट्ठी में सागर तुम छुओ ऊंचाइयां नम की, रखो तुम हौसला मन में मिले अच्छाइयां जग की।” इस अवसर पर चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल और सचिव रजत अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड कमिश्नर मेरठ से पधारे मनमोहन कुमार शिविर के प्रशिक्षक है। बी०एड० के डीन डॉ० संजय कुमार, प्रो० एस०पी० राघव, डॉ० अमिता, प्रीति ने छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के मूलमन्त्र सीखने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राएं बड़े उत्साह से भाग लें रहे है। सारिका, निक्की, काजल, सुरभि, आकाश, मनीषा, वैशाली, गौरव विजय प्रजापति, मनीषा, आरती, दीपक, राजरानी, निशा कंचन, विशाखा, मोनिका, शिव, खुश्बू ने अपने अपने ग्रुप में अच्छा स्थान बना लिया है। सभी में खूब हौसला दिखायी दे रहा है। पोलीटेक्नीक के हेड इजी विद्युत भद्रा ने छात्र-छात्राओं को शुभ वचन कहे सचिन, रिकू, नीरज, सौरभ कुमार, अनिल, अरशद व घनेन्द्र पाल ने सहयोग किया।

Exit mobile version