fbpx
News

सोमवार को हापुड़ में आसमान में दिखी उड़ती हुई ट्रेन ,लोगों में बनी रही जिज्ञासा

हापुड़। सोमवार की सुबह हापुड़ में आसमान में एक चलती हुई ट्रेन का नजारा देखनें को मिला,जो लोगों के लिए एक अजूबे की तरह था।लोगों ने वो ट्रेन अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर ली।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के कई अलग अलग हिस्सों में सोमवार की सुबह एक अजीब सी लाईटें चलती देखी गई। ऐसा लग रहा था जैसे बहुत लंबी कोई ट्रेन जा रही हो और उसकी हर बोगी में लाइट जल रही है। कोई आवाज ही नहीं हो रही थी।

लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में भी कैद किया। तभी यह पश्चिम दिशा से पूरब की ओर जाती नजर लाइटों की श्रृंखला नजर आईं। लाइटें लाइन से आगे जाती दिखाई पड़ी। ऐसा लग रहा था कि सैकड़ों लाइटें एक साथ जल रही है। सेटेलाइट विभाग के अनुसार यदि यह प्लेन की लाइट होती तो इतनी ना होती। जो कि स्टारलिंक सैटेलाइट है। दरअसल स्टारलिंक सैटेलाइट अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस एक्स के छोटे-छोटे 3 हजार से ज्यादा सैटलाइट की एक चेन है। यह धरती की लो ऑर्बिट में चक्कर लगाती है। धरती से यह आसमान में उड़ती ट्रेन की तरह लगती है। इसके जरिए स्टारलिंक जून 2022 से इंटरनेट सेवा मुहैया करा रही है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page