News
सेवा भारती हापुड़ ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मनाई अष्टमी पर्व,किया कन्यापूजन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में बुद्धवार को सेवा भारती के सदस्यों ने विभिन्न मौहल्लों व क्षेत्रों में जाकर अष्टमी मनाते हुए कन्याओं को जिमाया और उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दी।
सेवा भारती हापुड़ ने आज अष्टमी के दिन अलग-अलग विभिन्न, सेवा बस्तियों, सबली, चमरी, हरद्वारी नगर, पन्ना पुरी, इंदरगढ़ी, शक्तिनगर में जाकर कन्या पूजन किया
और वहीं पर कन्याओं को जिमाते हुए स्वयं भी भोजन किया।
6 Comments