हापुड़। जनपद न्यायालय व कचहरी – परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए लोक निर्माण विभाग 73 लाख रुपये से कार्य कराएगा। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों व अन्य सुरक्षा उपकरणों आदि की मरम्मत के साथ ही वार्षिक अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा।
कचहरी और न्यायालय परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा उपकरण आदि लगाए गए थे। वर्तमान में इनकी मरम्मत, सर्विस आदि की आवश्यकता है। जिससे कि कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रह सके। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के मुरादाबाद सर्किल के अधीक्षण अभियंता मुराद हसन ने टेंडर निकाला था। इसमें आसपास के कई जिलों में भी कार्य होना है। बता दें कि कचहरी परिसर में पहले कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए ही सीसीटीवी कैमरे, मशीनें आदि लगवाए गए थे। अब इस सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।