सीसीएसयू घटा सकती है 50 फीसदी तक परीक्षा शुल्क
हापुड़। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न कोर्स का परीक्षा शुल्क घटाए जाने का हापुड़ जिले के 12 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा। सत्र 2023-24 में इसे लागू करने की घोषणा शासन से हुई है। हालांकि सीसीएसयू से आदेश सभी कॉलेजों को प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकांश कोर्स का परीक्षा शुल्क करीब 50 फीसदी कम हो सकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद परीक्षा शुल्क पर काफी मंथन हुआ। शासन से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में एक समान शुल्क लिए जाने का आदेश भी जारी किया गया। वहीं, विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में गठित समिति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों का परीक्षा शुल्क एक समान निर्धारित किए जाने की संस्तुति की। बीएड, नर्सिंग समेत विभिन्न कोर्स में छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
5 Comments