fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

सीबीएसई इंटर में संयुक्त टॉपर रही यशस्विका तिवारी ने CUTE(UG) प्रवेश परीक्षा में 99.66 अंक प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन ,आईएएस बनना हैं सपना

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ निवासी अनुराग व कविता तिवारी की पुत्री व सीबीएसई इंटर में संयुक्त टॉपर रही यशस्विका तिवारी ने CUTE(UG) प्रवेश परीक्षा में 99.66 अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। उनका सपना आईएएस बनना का हैं।

जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसीने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट सी0यू0ई0टी0 (यू0जी0) रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं प्रमुख राज्य विश्वविद्यालयों के अंडरग्रेजूएट कार्सेज में एडमिशन हेतु भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वाधान में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जनपद की जरोठी रोड़ निवासी यशस्विका तिवारी
ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मानक अनुसार 99.667 पर्सेन्टाईल स्कोर प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है।

यशस्विका तिवारी ने बताया कि उसका सपना आईएएस बननें का है । वो डीयू के टॉप कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी तैयारी जारी रखेगी। उनकी उपलब्धि पर परिजनों व शुभचिंतकों ने बंधाईयां दी हैं।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page