fbpx
News

प्रियांशु प्रियदर्शी ने सी.यू.ई.टी. (यू.जी.) प्रवेश परीक्षा 2022 में उत्कृट अंक प्राप्त कर किया जनपद का नामरोशन


हापुड़ ( अमित मुन्ना/ गुड्डू शर्मा )।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन०टी०ए०) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट सी०यू०ई०टी० (यू०जी०) रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं प्रमुख राज्य विश्वविद्यालयों के अंडररोजुएट कार्सेज में एडमिशन हेतु भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वाधान में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जनपद की ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी प्रियांशु प्रियदर्शी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मानक अनुसार 99.518 पर्सेन्टाईल स्कोर (785/800 अंक) प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है।

इनकी प्राथमिकता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से बी०ए० (आनर्स) करना है डी०पी०एस० हापुड़ के छात्र प्रियांशु का इस परीक्षा में विषयवार शानदार प्रदर्शन इस प्रकार है- राजनीति विज्ञान – 100 पर्सेन्टाईल, अंग्रेजी – 98.91 पर्सेन्टाईल, शारीरिक शिक्षा 100 पर्सेन्टाईल, इतिहास 99.16 पर्सेन्टाईल एवं जनरल – नॉलेज परीक्षा में 98.09 पर्सेन्टाईल स्कोर अतिरिक्त विषय के तौर पर प्रियांशु ने भूगोल विषय में परीक्षा दी तथा उसमें 96.7 पर्सेन्टाईल अंक हासिल किये। इस उपलब्धि से इन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि अपने शहर तथा जनपद का नाम भी रोशन किया है।

प्रियांशु प्रियदर्शी ने अपनी द्वितीय वरीयता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तथा तृतीय वरीयता बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय की मेरिट के मानकानुसार भी क्रमशः 99.25 तथा 98.51 पर्सेन्टाईल अंक हासिल कर विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की मेरिट अंग्रेजी तथा कोई तीन कॉमेन विषय के अंकों के आधार पर बनेगी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की मेरिट अंग्रेजी, कोई दो डॉमेन विषय के आधार पर तथा बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय की मेरिट के लिए केवल अंग्रेजी तथा जनरल नॉलेज परीक्षा के अंक मान्य होंगे। उक्त तीनों फार्मेट में प्रियांशु प्रियदर्शी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफलता प्राप्त की परिवारीजनों एवं मित्रजनों ने प्रियांशु को बधाई तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page