News
सिम्भावली मिल के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सिम्भावली मिल के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र स्थित सिम्भावली मिल के सुपरवाइजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पीएम करवाए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली चीनी मिल में तैनात स्पेशल सुपरवाइजर योगेंद्र शर्मा ,(55) निवासी दत्तियाना की रविवार को संदिग्ध दशा में मौत होने से हडकंप मच गया। मिल परिसर में हर तरफ मातम पसरने के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
इसके बाद परिजनों के आग्रह किए जाने पर शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही
उनके सुपूर्द कर दिया गया।