हापुड़।
महिला अधिवक्ता व कांस्टेबल के बीच वाहनों की साइड को लेकर
हुए विवाद में महिला अधिवक्ता पर से केस वापस लेनें व हापुड़ कोतवाल को हटानें की मांग की लेकर वकीलों ने तहसील चौपाल पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व महिला अधिवक्ता व सिपाही के बीच साइड देनें को लेकर कहासुनी हो गई और अधिवक्ता पर सिपाही की नेमप्लेट नोंचनें का आरोप लगाते हुए कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज करवा दी थी।
सोमवर को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल के नेतृत्व में हापुड़ बार के अधिवक्ताओ व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव स्नेह कुमार त्यागी ने गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को देते हुए कि हापुड़ पुलिस ने अधिवक्ता प्रियंका त्यागी एवं उनके परिवारजन के विरुद्ध दर्ज झूठा मुकद्दमा तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की थी।
हापुड़ बार एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि तीनों मांगों को ना मानने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।