हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में विवाहिता द्वारा चोरी का एप्पल फोन लानें का विरोध करने पर बहू ने पति,सास व सुसर पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढी निवासी पीड़िता नसरीन ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पूर्व गुलावठी से हापुड़ के फूलगढ़ी निवासी नाजिम के साथ हुई थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 21 को उसकी सास किसी अज्ञात व्यक्ति का एप्पल का मोबाइल चुरा ले आई ,जिसका विरोध करने पर सास ने उसके ससुर और पति नाजिम को बुलाकर पीड़िता पर डंडों से वार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति नाजिम ने तेज चाकू से उसके पैर पर वार किया और बेरहमी से मारपीट करने के कारण पीड़िता को गंभीर चोट आई है। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर उसके दोनों पुत्र आ गए। और उन्होंने पीड़िता के परिजनों को फोन कर बुला लिया। पीड़िता के परिजन घायल अवस्था में पीड़िता को अस्पताल ले गए। घटना की थाना देहात में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।