सावन माह में खीर व खिचड़ी का समिति ने करवाया वितरण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सावन माह में श्रीनगर सुधार समिति के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर खीर व खिचड़ी का वितरण किया।
रविवार को श्री नगर सुधार समिति (2006) क़े नियमित कार्यक्रम क़े अंतर्गत हनुमान मंदिर श्रीनगर व रेलवे स्टेशन हापुड़ पर सावन क़े पावन माह मे खीर व खिचड़ी वितरण करा गया। जिसमे सभी भक्तो ने प्रसाद पाया।
भगवान भोलेनाथ व इंद्र देव की कृपा भी निरंतर अमृत वर्षा क़े रूप मे बरसती रही।
इस अवसर पर गौरव गोयल, रजत विश्वकर्मा, अवनीश गोयल, दीपक गिरी, सुमित अग्रवाल, पंकज त्यागी, हितेश कुमार, हिमांशु मेहंदीरत्ता, मयंक सोलंकी, प्रतीक भैया, प्रशांत शर्मा, राज कुमार शर्मा आदि रहे

समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि अब बरसात क़े बाद लोगो को बुखार, डेंगू व मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने क़े लिए एंटी लार्वा का छिड़काव अभियान पुनः चलाया जायेगा।

Exit mobile version