हापुड़। पिलखुवा थाना क्षेत्र में श्रम विभाग ने साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार खोलनें पर 57 दुकानदारों की वीडियो बनाकर दुकानदारों को नोटिस भेजकर जुर्माना वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है।
पिलखुवा शहर में सोमवार को बाजार बंद रहते हैं।लेकिन इसके बावजूद नगर दुकान एवं प्रतिष्ठान खुले रहते है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने पिछले दिनों साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी के आदेशों का पालन कराने के लिए सोमवार को श्रम निरीक्षक विजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में टीम पिलखुवा पहुंची।
पिलखुवा के रेलवे रोड, जवाहर बाजार, गांधी बाजार, बजाजा बाजार की अधिकांश दुकानें खुली हुई थी। श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम ने दुकानों का वीडियो बनाया।
श्रम निरीक्षक विजय कुमार सोनकर ने बताया कि 57 से अधिक दुकानों का वीडियो बनाया गया है। जिनसे नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाएगा।