साधु ने सुपरवाइजर को सम्मोहित कर सोनें की चेन व नगदी ठगी,गिरफ्तार

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साधु ने सुपरवाइजर को सम्मोहित कर
सोनें की चेन व नगदी ठग ली,परन्तु पीड़ित के शोर मचानें पर लोगों ने साधु को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार चेतक इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर गांव आजमपुर दहपा निवासी धर्मेंद्र कुमार तोमर बाइक से डासना के पास साइट को देखकर छिजारसी टोल प्लाजा स्थित कार्यालय आ रहा था। कॉलेज के पास रास्ते में एक साधु ने धर्मेंद्र से लिफ्ट ली। जिंदल कंपनी के पास साधु ने अपनी बातों से धर्मेंद्र को सम्मोहित करना शुरू कर दिया।

धर्मेंद्र ने बताया कि साधु ने उससे सोने की अंगूठी और नकदी लेकर पैदल चलनें पर माल दोगुना होने का दावा किया था। साधु की बातों में आकर वह चलने लगा, कुछ ही दूरी पर उसे होश आया तो तुरंत उसने फोन करके अपने साथी लोकेश तोमर को
बुला लिया। शोर मचाने पर लोगों ने साधु को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी साधु से पूछताछ चल रही हैं।

Exit mobile version