News
साइबर ठगों ने एक युवक को गेमिंग के बहाने तो दूसरे को आनलाइन प्रोफिट का झांसा देकर की लाखों की ठगी
साइबर ठगों ने दो युवकों ने लाखों रुपये की ठगी की
- पीड़ितों ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
- हापुड़।
सदर कोतवाली और पिलखुवा के एक युवक से साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी का पता लगने पर पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर थाने में दर्ज रिपोर्ट में गांव छिजारसी के रहने वाले शेखर ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर एक गेमिग एड आया था। जिस पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। जिस पर युवक ने वाहट्सएप के माध्यम से काल की। फोनकर्ता ने बाद में उसके पास एक स्कैनर भेजा और उसमें रुपये भेजने की बात कही। जिस पर युवक ने पहले 100 रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने पांच हजार रुपये और भेज दिए थे। जिसके बाद फोनकर्ता ने अलग-अलग नंबरों से और रुपये भेजने की बात कही। शक होने पर उसने रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद उससे 51 सौ रुपये की ठगी साइबर ठगों ने कर ली।