सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बितरित किए आयुष्मान कार्ड

हापुड़।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े में आज राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र हापुड़ में स्थित असोडा गांव में आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए यह बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार अपने पूरे देश को और प्रदेश को अपना ही परिवार मानते हैं और जिस प्रकार परिवार का मुखिया अपने परिवार जनों का ख्याल रखना है इस दिशा में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं लेकिन विपक्षियों को यह बात हजम नहीं हो पा रही है की भाजपा का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लोकसभा चुनाव निकट हैं ऐसे में नया ठगबंधन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन 2024 में जनता इस ठगबंधन को करारा जवाब देगी ऐसा मुझे विश्वास है इसके उपरांत सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक विजयपाल आडती मोदीनगर रोड स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में एस . सी बस्तियों में गए और वहां जाकर के घर-घर जनसंपर्क किया उन्हें यह बताया कि यदि अनुसूचित जाति का कोई सच्चा हितैषी है तो वह भाजपा सरकार है उन्होंने कितने ही लाभ के कार्य इस बस्ती में गिनवाई जो कि पहले सरकारों ने कभी किया ही नहीं थे इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह राजीव अग्रवाल जिला अध्यक्ष अनुचित मोर्चा सुमित पार्चा प्रवीण प्रधान मनोज बाल्मीकि मालती भारती ज्योति सिंह जतिन सहानी भूपेंद्र सिंह राकेश त्यागी नीलम शर्मा सुनीता सिंह तेजवीर सिंह अमर पाल सिंह जोनी कुमार वीर सिंह जाटव सतीश सिंघाल मित्तल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version