समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को वितरित किए सहायक उपकरण,उपकरण से बच्चों को हर कार्य में मिलेगी मदद-बीएसए अर्चना गुप्ता


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़ विधायक डॉ.कमल मलिक व बीएसए अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि दिव्यांग बच्चों को उपकरण मिलनें से शिक्षण कार्य व अन्य में मदद मिलेंगी।
विधायक व बीएसए यहां समग्र शिक्षा अभियान(समेकित शिक्षा) के तहत बुद्धवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सिंभावली पर एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण,उपस्कर वितरण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में 62 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। जिसमें 7 ट्राई साइकिल 18 व्हीलचेयर 10 रोलेटर 10 एम आर किट , 04 ब्रेल किट,40 कान की मशीन, 35 कैलीपर्स, 22 बैसाखी, कुल 111 उपकरण वितरित किए गए ।
शिविर में कानपुर एलिम्को कानपुर से ऑडियोलॉजिस्ट प्राणेश मिश्रा, पीएनडी आनंद सिंह एवं पीएनडी टेक्नीशियन सतीश एवं ,
मुख्य अतिथि विधायक कमल सिंह मलिक, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, बीएसए श्रीमती अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल, प्रवीण शर्मा ए0आर0पी0 प्र0 जिला समन्वयक संजय कुमार यादव एवं समस्त स्पेशल एजूकेटर उपस्थित रहे।मंच संचालन प्रदीप तेवतिया ए0आर0पी0 द्वारा किया गया।

Exit mobile version