सपा नेताओं ने केन्द्र सरकार विशेष सत्र बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी करनें की मांग, ज्ञापन सौंपा

हापुड़। आरक्षण को लेकर सपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर
केन्द्र सरकार द्वारा विशेष सत्र बुलाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी करनें की मांग करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि एक अगस्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण के वर्गीकरण के पक्ष में अपना फैसला देने के बाद से एस०सी०/एस०टी० वर्ग के आरक्षण पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।जिसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एस०सी०/एस०टी० आरक्षण वर्ग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जिन्होनें सड़क से लेकर सदन तक एस०आ० एस०टी० आरक्षण के वर्गीकरण के विरुद्ध बराबर आवाज उठाई है। किसी भी कीमत पर सपा उपरोक्त एस०सी०/एस०टी० वर्ग का अहित नहीं होने देना चाहती है‌।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर यह दबाव बनाने की वह अध्यादेश के माध्यम से या विशेष सत्र संसद का बुलाकर मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को निष्प्रभावी करने को एस०सी०/एस०टी० के आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने का कार्य करें, ताकि इन वर्गों का आरक्षण सुरक्षित रहे, उस पर कोई संस्थान किसी प्रकार की आँच नहीं आने दे।

Exit mobile version