सदर विधायक की मेहनत से धीरखेड़ा से बुलन्दशहर रोड़ बाईपास तक चौड़ीकरण के लिए
47.85 करोड़ रुपये हुए आवंटित,जाम से मिलेंगी निजात – धीरज चुंग सोनू

हापुड़। सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के प्रयास से शासन ने
धीरखेड़ा से बुलन्दशहर रोड़ बाईपास तक चौड़ीकरण के लिए
47.85 करोड़ रुपये आवंटित करवा दिए। विधायक के प्रयास की धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के सचिव धीरज चुंग सोनू ने सराहना करते हुए आभार जताया।

हापुड़ के मेरठ रोड फ्लाईओवर से बुलंदशहर बाईपास तक सड़क अतिक्रमण के कारण काफी संकरी हो गई है। जगह-जगह दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा सड़को पर दुकानें लगी है । दो लेन होने के कारण सड़क पर वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है और पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है।

इस मामले में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने लखनऊ में लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मुलाकात कर धीरखेड़ा से बुलंदशहर बाईपास तक (शहरी भाग) का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद पिछले माह इस कार्य के लिए बजट भी जारी कर दिया गया। इस मार्ग से बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा आदि शहरों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं, सड़क चौड़ीकरण होने से शहर के साथ ही अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुंग सोनू ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Exit mobile version