सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चार दर्जन वाहनों के किए चालान,बस सीज
हापुड़। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एआरटीओ कार्यालय ने चार दर्जन वाहनों के चालान कर एक बस सीज कर दी।
एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि सात वाहनों के प्रदूषण केंद्रों की जांच की गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग
न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया गया। वहीं, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों का चालान किया गया।वहीं एक बस को सीज किया गया।