संरक्षक ने ही की दुष्कर्म के बाद नवजात की हत्या
लापता होने का नाटक कर दुकानदार ने दोस्त की मदद से शव ठिकाने लगाया था, दोनों गिरफ्तार
साहिबाबाद। जिस शख्स ने चार साल की मासूम बच्ची को अपनी बेटी जैसी बताकर देखरेख के लिए अपने पास रखा, उसी ने दुष्कर्म के बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। डेढ़ महीने पहले बच्ची के अनाथ हो जाने के बाद से वह रोज ही उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इस दरिंदगी का राज खुल जाने के डर से उसकी जान ले ली। 11 मार्च को हुई वारदात का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि खुद बच्ची की जान लेकर उसके लापता हो जाने का नाटक करने वाले दुकानदार ने दोस्त नीरज की मदद से शव ठिकाने लगाया था। नीरज को भी पकड़ लिया गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक यादव ने बताया कि आरोपी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता है।
दोस्त नीरज पर छेड़छाड़ के दो केस
आरोपी दुकानदार मूल रूप से गौतमबुद्ध के एक गांव का निवासी है। उसने 12 साल पहले गाजीपुर, दिल्ली की महिला से प्रेम विवाह किया था। उसके दोस्त नीरज पर टीला मोड़ थाने में महिला से छेड़छाड़ के दो मुकदमें दर्ज हैं।
8 Comments