संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मचा कोहराम 

हापुड़ ‌

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक के युवक ने घर में फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को उतारकर पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने  बताया कि  मृतक विकास राणा अपने घर पर अकेला ही रह रहा था। संदिग्ध परिस्थितियों में अंदर से गेट बंद कर विकास ने आत्महत्या कर ली। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों के अनुसार मृतक विकास के छोटे-छोटे दो  बच्चे हैं। पत्नी भी घर पर नहीं थी।

Exit mobile version