संदिग्ध परिस्थितियों में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग,6 लाख रुपए के नुकसान की आंशका, सीसीटीवी कैमरें में कैद हुआ आग लगा व्यक्ति
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में शनिवार सुबह एक कॉस्मेटिक की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। दुकान मालिक ने 6 लाख रुपए के नुकसान की आंशका जताई हैं। फायरबिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलांकि सीसीटीवी कैमरें में एक व्यक्ति पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते दिखाई दे रहा हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव असौड़ा स्थित मोहल्ला बकंद निवासी मोहम्मद यूनुस की कॉस्मेटिक की दुकान में शनिवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग की लपटे देख लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचना दी। आग लगनें से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया । आग से करीब 6 लाख रू का नुकसान होने का अनुमान है।
पीडित ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो उसमें कंबल ओढे एक व्यक्ति दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते हुए कैद हुआ है। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं।