श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का 51 वां वार्षिक महोत्सव 30 मार्च से 31 मार्च तक
हापुड़ ।श्री हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया कि श्री हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर न्यू शिव पुरी का 51 वां वार्षिक महोत्सव 30 मार्च दिन शनिवार से 31 मार्च दिन रविवार तक हरिद्वार से श्री हर मिलाप मिशन के परमाध्यक्ष श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा 30 मार्च की सुबह गुरु गाथा का पाठ उसके उपरांत संतो द्वारा सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा शाम को दिल्ली से भजन गायक राकेश गुलाटी गुरु भक्ति के और राधा रानी के भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे 31 मार्च दिन रविवार को सुबह गुरु गाथा के पाठ का भोग डाला जाएगा उसके उपरांत हापुड़ मेरठ दिल्ली स्याना की संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन का आयोजन और संतो द्वारा सत्संग आयोजित किया जाएगा उसके उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया मंदिर के वार्षिकोत्सव में दिल्ली मेरठ पानीपत अंबाला खुर्जा स्याना बुलंदशहर और आसपास की संगत पधार रही है अंबाला से श्री श्री 108 गीता बहन जी महाराज पानीपत से श्री श्री 108 कांता बहन जी महाराज और साधु संतों का आशीर्वाद मिलेगा।