हापुड
धेोलाना ब्लाक के गांव नगला कासी समाना गांव में श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हों रही है कथ
धौलाना। व्यास नारद जी महाराज मधुर वाणी मधुर प्रबाचन से सभी देवी देवताओ की बारे में बताया….. भला किसी कर ना सको तो…. बुरा किसी काम मत करना……. भूखे को खाना खिलाओ गरीब बेटियों की शादी में मदद करो हमेशा प्रभु से प्रार्थना करो हे प्रभु हमें सद्बुद्धि प्रदान करें हम सदा सबका भला करते रहे। श्रीमद् भागवत प्रभु के भजनों पर नाचते झूमते नजर आए सभी भक्तजनों ने श्रीमद् भागवत कथा में आए श्रद्धालु ने प्रभू से आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
परीक्षित महाराज सौरभ धूम सिंह राजू सिंह आदित्य राणा वीरपाल जितेंद्र भोज वीर सिंह हेमराज सिंह जगदीश विक्रम कैलाश राजीव संजय मास्टर देवेंद्र प्रियांशु राणा सभी भक्तजन जिसमे सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट ठाकुर बृजेश गहलोत