श्री कृष्ण जन्म छटी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ द्वारा श्री गिरधारी कबाड़ी मंदिर (गीतांजलि स्कूल वाला), रेलवे रोड, हापुड़ पर ठाकुर जी श्री लड्डू गोपाल जी का छटी उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।
इस उत्सव की खास बात यह रही कि इस उत्सव को महिला शक्ति ने ही आयोजित एवं व्यवस्थित किया।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ के सचिव मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) ने बताया कि उत्सव में महिलाओं ने हरी नाम संकीर्तन किया तत्पश्चात लड्डू गोपाल जी को कढ़ी चावल का भोग लगा कर स्वयं महिलाओं ने ही लोगो को प्रसाद वितरण किया।कार्यक्रम में 38 सदस्यों ने अपनी सहभागिता देकर धर्म लाभ उठाया।
महिला संयोजिका श्रीमती माला सिंघल , कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती गुंजन मित्तल एवं श्रीमती शिवांगी जिंदल का इतने सुंदर कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आभार जताया।
10 Comments