श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन, प्रतिष्ठा अग्रवाल को प्रेसिडेंट व संस्कृति को जनरल सेक्रेटरी की शपथ दिलवाई, स्टूडेंट्स अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं – पारुल शर्मा

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित व चरणों में पुष्प अर्पित कर किया।
तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा पायलटिंग व मार्च किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मैनेजर एस्टेट नरेश सिंघल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, शिक्षकगणों व छात्राओं का एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात पूर्व हेड गर्ल भींनी भारद्वाज ने कक्षा 12 की छात्रा सृष्टि त्यागी को हैंड गर्ल का सैसे प्रदान कर शपथ ग्रहण कराई।

प्रधानाचार्या द्वारा कक्षा 11 की छात्रा माही चौधरी को डिप्टी हेड गर्ल, कक्षा 12 से गीतिका पाल को स्पोर्ट्स कैप्टन व कक्षा 11 से सिमरन यादव को वाइस स्पॉट कैप्टन, प्रेसिडेंट प्रतिष्ठा अग्रवाल व वाइस प्रेसिडेंट तालिबा अंसारी , जनरल सेक्रेटरी संस्कृति व सेक्रेटरी कोमल, प्रगति हाउस की कैप्टन आफिया व डिप्टी हाउस कैप्टन अंशिका भारद्वाज, जागृति हाउस की कैप्टन सिमरनजीत कौर व डिप्टी हाउस कैप्टन ख्याति शर्मा, कीर्ति हाउस की कैप्टन तनु त्यागी व डिप्टी हाउस कैप्टन अलशिफा कुरैशी, चेतना हाउस की कैप्टन प्रगति व डिप्टी हाउस कैप्टन शेफाली कालरा को बनाया गया।

एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरेमनी के अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा,एनसीसी ऑफिसर्स कैप्टन प्रियंका शर्मा व थर्ड ऑफिसर मोनिका सागर द्वारा विद्यालय की सीनियर विंग की एनसीसी की कैडेट्स गीतिका पाल को अंडर ऑफिसर, सिमरनजीत कौर को सार्जेंट, कनिष्क राज को कॉरपोरल, सृष्टि त्यागी को लांस कॉरपोरल, व जूनियर विंग की एनसीसी कैडेट्स अंशिका को सार्जेंट, दिव्या को कॉरपोरल, खुशनुमा को कॉरपोरल व मानसी तोमर को लांस कॉरपोरल रैंक से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। एनसीसी कैडेट्स रैंक लगने की खुशी में झूम उठे।

प्रधानाचार्या द्वारा सभी छात्राओं को उन्हें उनके कर्तव्य से अवगत कराया व अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का प्रण दिलाया।

Exit mobile version