News
हापुड़ इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन ने मनाया होली उत्सव

हापुड़।
हापुड़ इलेक्ट्रानिक्स एवं इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन
हापुड़ के तत्वावधान मे यहां होली मिलन समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने कहा होली का पर्व अपने और पराए के भेद दूर करने के साथ साथ अपनत्व और बंधुत्व के भाव को बढ़ाता है।
संस्था के संस्थापक विनीत अग्रवाल एलजी वालें ने कहा होली के पर्व पर प्रेम,एकता,सद्भावना,भाईचारे शांति और सद्भाव के रंगों को हर जगह बिखेरा जाए जिससे लोगों के मध्य प्रेम की वृद्धि हो। आज समाज में नकारात्मकता बढ़ रही है इसलिए समाज में आज प्रेम और सद्भाव की महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर समिती के संस्थापक विनीत अग्रवाल (एल० जी० वाले) प्रघान मूलचंद गुप्ता मुकुल संजीव वरूण अंकुर राजा प्रदीप आदि उपस्थित रहे।