हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बसपा के वरिष्ठ नेता श्रीपाल ठेकेदार की पत्नी पुष्पा का बसपा प्रत्याशी बनना तय है,केवल औपचारिक घोषणा होनी बाकी है । बसपा नेता श्रीपाल ठेकेदार ने कहा कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर बसपा की ही जीत होगी।
बसपा नेता यहां स्वर्ग आश्रम रोड़ पर में लोगों से जनसंपर्क अभियान के तहत अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती की सरकार में हर वर्ग,जाति, समुदाय का विकास व उत्थान किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में पालिकाध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त करनें के बाद क्षेत्र की समस्यायों का समाधान कर विकास कार्य करवाएं जायेगें। केवल बसपा पार्टी ही हर वर्ग,जाति का सम्मान करती हैं।
इस दौरान लोगों ने बसपा प्रत्याशी पति श्रीपाल ठेकेदार को अपना समर्थन देते हुए जीत का आर्शीवाद देकर सम्मानित किया। हांलांकि अभी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।