श्रीनगर में निकाली तिरंगा यात्रा, युवाओं ने लगाए भारत माता के जयकारें,शास्त्री जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
15 अगस्त के पावन पर्व आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर पूरे श्री नगर वार्ड 34 मे तिरंगा सम्मान यात्रा श्री नगर सुधार समिति (2006) के तत्वाधान मे निकाली गयी जो श्री गजराज सिंह (पूर्व विधायक) के निवास से शुरू होकर रेलवे शिव मंदिर,हनुमान मंदिर,लक्ष्मी नर्सरी,पटेल नगर,राजेंद्र नगर,जैना वाली गली,गीता मार्ग,रामगंज,रेलवे कवाटर्स, लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा (माल्यार्पण), प्रकाश नगर,पर समापन हुआ, तिरंगा यात्रा का मुख्य उदेश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता, वरिष्ठ बुजुर्गो का माल्यार्पण, बच्चों मे देश प्रति राष्ट्र प्रेम व पूरी कॉलोनी मे भाई चारे रहना था। यात्रा मे पुष्कर शर्मा, गौरव गोयल, मयंक वर्मा, अंशुल सिंघल, नरेश शर्मा, अनिरुद्ध दीक्षित, दीपक कश्यप, सुमित अग्रवाल, दीपक गिरी, अवनीश गोयल, निमेष सिंघल, हितेश भैया, मयंक सोलंकी, मनीष नेब, राधे स्वामी जी, सुमित गोयल, सुभाष पंडित जी, सुशील अभिषेक कौशिक,मनोज शर्मा,प्रमोद शर्मा, पियूष शर्मा, राजेंद्र सैनी, पंकज गिरी, मनीष निबेदन आयुष गिरी, वैभव गौतम, राज कुमार शर्मा आदि समेत , कॉलोनी के बच्चों, बुजुर्गो व युवाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया, तिरंगा यात्रा का खूबसूरत पल यह रहा की ज़ब बुजुर्गो का माल्यार्पण करा गया तो वो आजादी के समय के पलो को याद करके भावुक हो गए।
3 Comments