fbpx
News

राष्ट्रीयता की मिसाल बना संस्कार द को एजुकेशनल स्कूल,मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया पुरस्कृत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर संस्कार द को एजुकेशनल स्कूल में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती छाया अग्रवाल ने विद्यालय के प्रबंधक मनोज गुप्ता , वरिष्ठ उप प्रबंधक अमित गुप्ता , व्यवस्थापिका श्रीमती मनीषा गुप्ता , निदेशिका डॉक्टर स्वाति गुप्ता , संस्कार किड्स की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी अग्रवाल , अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का नवपौध देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रबंधक मनोज गुप्ता , वरिष्ठ उप प्रबंधक अमित गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित छात्र परिषद के मुख्य अध्यक्ष मोहक सिंघल एवं मुख्य छात्रा अध्यक्ष रिया अग्रवाल, कनिष्ठ अध्यक्ष ईथन चिराग जैन एवं कनिष्ठ छात्रा अध्यक्ष लायशा गोयल ने नेतृत्व की भावना से ओतप्रोत तिरंगे को सलामी दी।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाल कलाकारों के डम्बल एवं लेजियम की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तो दूसरी और युवा कलाकारों ने जोश और उत्साह से विद्यालय के प्रांगण में देशभक्ति का संचार कर दिया।

तत्पश्चात विद्यालय के सत्र 2021-22 के कक्षा 12 और कक्षा 10 के मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मनोज गुप्ता ने विद्यालय के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवम राष्ट्रीयता के एक साथ समावेश की सराहना की ।

इस पर उप वरिष्ठ प्रबंधक अमित गुप्ता जी ने आश्वासन दिया कि विद्यालय की निरंतर प्रगति के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

आश्वासित शब्दों को सुनकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती छाया अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया | जिससे विद्यालय का प्रांगण तालियों से गूंज उठा । राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की धुन पर स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला का समापन हुआ |

जिसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक मनीष कुमार त्यागी, सिद्धार्थ गुप्ता स्वाति गुप्ता, दिव्या खन्ना पूर्णिमा कात्यायन, ज्योति वर्मा, पूजा सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा।

Show More

2 Comments

  1. Pingback: Fysio Dinxperlo
  2. Pingback: 토렌트

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page