fbpx
News

गंगा में घड़ियाल दिखाई देनें से मचा हड़कंप

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में देर शाम ग्रामीणों को गांव पूठ के निकट गंगा में एक घड़ियाल तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। दोपहर को कुछ किसान गंगा तट के निकट अपने खेतों पर काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गंगा की बीच धारा में घड़ियाल तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर वह डर गए। सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों का कहना है कि घडियाल समेत इस तरह के जलीय जीव तट पर आकर किसानों अथवा पशुओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

वहीं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग का कहना है कि ग्रामीणों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह केवल मछलियां खाता है। इसका चोंचनुमा मुंह इतना नहीं खुल पाता, जो मनुष्य को नुकसान पहुंचा सके। पेट भरने के बाद घडियाल धूप सेकने के लिए तट पर आकर रेत में लेट जाते हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page