BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
महिला से 20 हजार रुपए की ठगी, दी तहरीर

महिला से 20 हजार रुपए की ठगी, दी तहरीर
हापुड़
हापुड़। थाना कपुरपुर क्षेत्र निवासी एक महिला से ठगों ने उनके भांजें का नाम रेप में आनें की झूठी सूचना देकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के सपनावत निवासी वैजयंती के पास एक फोन आया। पीड़िता के अनुसार फोन करनें वालें ने अपने आपको गाजियाबाद थानें से बताते हुए उनके भांजें सहित तीन युवकों द्वारा एक युवती का रेप का आरोप लगाते हुए भांजें को केस से बचानें के लिए एक लाख रुपए की डिमांड की।
महिला ने बताया कि वे डर गई और आरोपी के खातें में आनलाइन 20 हजार रुपए डलवा दिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ,तो उन्होंने जानें में तहरीर दी है।